सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष बने शकील शाह

सिद्धार्थनगर

सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष बने शकील शाह

 

ब्यूरो- फिरोज अहमद जिला सिद्धार्थनगर

 

सिद्धार्थनगर (बढ़नी)- सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने बढ़नी कस्बे के शकील शाह को संगठन का जिला अध्यक्ष बनाया गया उनके जिला अध्यक्ष बनने पर जिले के तमाम सपाइयों ने शनिवार को बढ़नी में पहुंचकर जोरदार एवं फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया बढ़नी कस्बे के कल्लन डिहवा के निवासी शकील शाह के जिला अध्यक्ष चुने जाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवम् प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया। स्वागत करने वालों में इटवा विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ,आलोक तिवारी सहित अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।