पुरस्कार सम्मान मिलने से बच्चों को आगे बढ़ने की मिलती है प्रेरणा
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- नगर पंचायत बढ़नी स्थित दयानंद एवं आर्यकन्या विद्यालय में आयोजित प्रगति पत्र वितरण समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राओं में पूरे वर्ष भर में सर्वाधिक उपस्थित कक्षा व वर्ग में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने वालों तथा कक्षा की सही से देखभाल करने वाले कक्षा प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि सुनील अग्रहरि ने विद्यालय की व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी भाजपा नेता अमित मौर्य तथा प्रधानाचार्य श्रीमती शीतल पांडेय द्वारा गोल्ड मेडल सिल्वर तथा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। सभी पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि मेडल पाने वाले छात्र छात्राओं से अन्य विद्यार्थी सीख ले। जिससे भविष्य में उन्हें भी मेडल और सम्मान मिले इसके लिए उन्हें शिक्षा मे मेहनत और संघर्ष करने की जरूरत है।
सुनील अग्रहरि ने कहा कि मैं अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन भलीभांति कर रहा हूं। चेयरमैन ने कहा बच्चों के शुद्ध पानी पीने के लिए मैं जल्द ही विद्यालय में वाटर एटीएम लगवाने की बात कही। विद्यालय के व्यवस्था प्रभारी बीपी त्रिपाठी ने कहा कि संस्था द्वारा कक्षा व वर्ग में सर्वाधिक अंक सर्वाधिक उपस्थित ओर क्लास की व्यवस्थित देखभाल करने वाले मॉनिटर्स को गोल्ड व सिल्वर मेडल एवम् प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक विनोद द्विवेदी, वीपी शुक्ल, रामबरन यादव एसपी निगम,अतुल शुक्ला मनोज त्रिपाठी, कृष्ण मोहन त्रिपाठी, जुग्गीराम राही, जैसराम,जनार्दन,वीरेन्द्र पांडेय,रामरुप पांडेय,लवहर राम, प्रभु दयाल, गणेश पाण्डेय, राजेश त्रिपाठी,सुधीर पाठक, रेणुका श्रीवास्तव, कृष्णासैनी,शिवानी मोदनवाल, वर्षा वर्मा,नीलम गुप्ता, सोनिया यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाये तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।