चेयरमैन बढ़नी ने रेल राज्य मंत्री को जर्जर सड़क बनाये जाने एवं पैदल पुल बनाये के सम्बन्ध में दिया मांग पत्र
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर- जिले के नगर पंचायत बढ़नी के चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने मंत्री केन्द्रीय रेलराज्य एवं खाद्य प्रसंस्करण, भारत सरकार रवनीत सिंह (बिट्टू) को नगर पंचायत बढ़नी बाजार अन्तर्गत वार्ड नं0-7 में रेलवे फाटक के बगल की जर्जर सड़क बनाये जाने एवं मुड़िला से बढ़नी बाजार को जोड़ने वाली पैदल पुल बनाये जाने के सम्बन्ध में में मांग पत्र दिया। ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत बढ़नी के वार्ड नं0-7, बढ़नी खास में रेलवे फाटक से सटे रेलवे के द्वारा बनाई गई सड़क जो कि पूर्ण रूप से जर्जर एवं ध्वस्त हो गई है, जिससे आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है तथा सैकड़ों बीघे खेत पानी निकासी न हाने के कारण जलमग्न हो जाते है। उस सड़क का निर्माण आपके द्वारा कराया जायें अन्यथा नगर पंचायत को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जायें, जिससे कि जर्जर हो सकी सड़क का निर्माण एवं जलनिकासी की सुविधा करायी जा सकें। इसी क्रम में वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर एवं वार्ड नं0-2 मुड़िला खास के मध्य वाशिंग पिट के बन जाने के कारण दोनों वार्डों की लगभग 3000 से अधिक आबादी वाली महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गो को बाजार आने के लिए मेन रोड समपार फाटक से होकर आना-जाना पड़ता है, जिसकी दूरी लगभग 2 कि0मी0 है, ऐसे में बच्चों को विद्यालय एवं बुजुर्गों के दवाई लेने जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए वार्ड नं0-1 अम्बेडकर नगर एवं वार्ड नं0-2 मुड़िला खास के मध्य पैदल पुल (Foot Over Bridge) बनाया जाना जनता के हित में अत्यन्त ही आवश्यक है। जिसके सम्बन्ध में पूर्व में भी मेरे द्वारा पत्रांक सं0-40/ दिनांक 23/08/2024, को मण्डल रेल प्रबन्धक एवं पत्रांक सं0- 41/ दिनांक 23/08/2024 के जरीए सांसद लोकसभा डुमरियागंज जी को जनता की समस्याओं के विषय में अवगत कराया था, परन्तु लगभग 3 माह से भी ज्यादा का समय बीत जाने के उपरान्त भी अबतक उसपर कोई कार्यवाही नहीं की गयीं, जिससे कि सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मेरे भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष होने के कारण जनता की अपेक्षायें जुड़ी हुई है। इसलिए आपसे निवेदन है कि जनता को हो रही समस्याओं को स्वतः संज्ञान में लेते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही करने की कृपा करें। जिससे जनता को हो रही समस्याओं का समाधान हो सकें।