सांस्कृतिक कार्यक्रम विषयों को जीवन्त बनाते हैं – चेयरमैन सुनील अग्रहरि
ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद, सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
सिद्धार्थनगर-विकास क्षेत्र बढ़नी के प्राथमिक विद्यालय केवटलिया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलापुरवा में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि व विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता और समाजसेवी अनिल अग्रहरी के साथ प्राथमिक विद्यालय व पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने शुभारम्भ करने से पूर्व मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, भक्ति गीत, देशभक्ति गीत के साथ होली गीत प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेयरमैन सुनील अग्रहरि ने कहा कि “आज हम अपने प्रिय छात्रों को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बार्षिकोत्सव कार्यक्रम में एकत्रित हुए हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम विषयों को जीवन्त बनाते हैं, जिससे उन्हें समझना और याद रखना आसान हो जाता है। ऐसा कार्यक्रम स्कूल को यादगार बनाने के साथ बच्चों को टीमवर्क, रचनात्मकता और संचार जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखने में मदद भी करती हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता और अनिल अग्रहरि ने कहा कि हम आप सभी लोगों को बार्षिकोत्सव की शुभकामानाएं देते है। हमें विश्वास है कि आप सभी अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे और हमेशा सफल रहेंगे।” इस अवसर पर छात्रों एवं छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रांगण में उपस्थित समस्त अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया। बार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय की माधुरी सिंह के द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अमित मौर्य, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तालकुण्डा रामसरन चौहान, अमित मौर्या, पिन्टू मौर्या, विवेक सिंह, प्राथमिक विद्यालय केवटलिया के प्रधानाध्यापक मोहम्मद नादिर खान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलापुरवा के प्रधानाध्यापक राहुल पाण्डेय, संगीता गिरी, माधुरी सिंह, सर्वजीत चौहान समस्त टीचर्स, स्टाफ, कर्मचारी व छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।