संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 5 अक्टूबर 21 देर रात्रि को होटल प्रदीप पैलेस ,विजय चौक,जिला गोरखपुर पर ऑल इंडिया मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संथापक पन्ने लाल यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष उ0प्र0 बीएन शर्मा के निर्देशन पर समाज के विभिन्न वर्गों को कोरोना काल आदि समय से अब तक किसी न किसी रूप में सेवा देने वाले रक्तवीरों,पत्रकारों,समाजसेवियों ,कर्मठ व ईमानदार कर्मचारियों ,सफाई कर्मी, आदि को सम्मानित करने का कार्य किया गया। जिससे उनका उत्साहवर्धन बना रहे अध्यक्ष, दवा विक्रेता समिति,मिर्ज़ा बेग,चार्टर्ड अकाउंटेंट, सरदार जसपाल सिंह ,अध्यक्ष, गुरद्वारा, जटाशंकर,अरशद समानी आदि रहें। मो रज़ी, जिला अध्यक्ष , ऑल इंडिया हुमन राइट्स ने बताया कि गोरखपुर के रक्त वीरों ने रक्तदान कर एक अलग ही कीर्तिमान व पहचान बनाया जो समाज के विभिन्न जरूरतमंदों के जीवन दान देने के लिए एक नई पहल की शुरुआत है। मुख अतिथि राज्यमंत्री,पुष्पदन्त जैन ने बताया कि ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन लॉक डाउन 1 के दौर से ही समाज की सेवा किसी न किसी रूप में करते चले आ रहें है। लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता चला आ रहा है।यह संगठन देखते ही देखते एक भव्यव रूप ले लिया है।आज मैं देखता हूँ इस संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण अपने संगठन के प्रति समर्पित है।आज मानवजीवन के अधिकारोँ ,उनका उत्पीड़न, मौलिक अधिकारों का हनन रोकने आदि कार्य जिस प्रकार यह संगठन करता है । यह अपने आप मे ही एक मिसाल है। मेरी आप सभी को शुभकामनाएं है । उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा ने बताया आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मो रज़ी,मीडिया प्रभारी हाजी शहाब हुसैन,प्रवक्ता शिवेंद्र पाण्डेय जी जितनी प्रंशसा की जाए कम है । इस संगठन से अनुशासन, कर्मठता, मानवाधिकार का अर्थ, मौलिक अधिकारों आदि का सभी को सीख लेनी भविष्य में हर तरह से संगठन को सहयोग करने का आश्वासन दिया । योगेंद्र नाथ दुबे ने संगठन की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी व मीडिया प्रभारी हाजी शहाब हुसैन की जितनी भी कम है समस्त टीम के पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने जो मानव अधिकार के प्रति अपनी निष्ठा कर्तव्य ,जागरूकता की मिसाल पैदा की है वो प्रशंशनीय है।प्रत्येक व्यक्तियों के उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने का जो कार्य व सहयोग किया जा रहा है ।जो मदद किसी न किसी रूप से किया जा रहा है । चाहे सुरक्षा उपकरण, राशन किट,या ब्लड डोनेशन, आदि यह एक सराहनीय कार्य है क्योंकि ” रक्त दान बचाएं चार जान” और जिसकी भरपूर प्रशंसा करता हूं । कार्यक्रम के अगले चरण में मुख्य अतिथि पुष्पदन्त जैन, राज्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार, द्वारा उपस्थित कोरोनावॉरियर के रूप रक्तवीर जसपाल सिंह, जगनैंन सिंह सिट्टू अनिल चौरसिया,ऋषि देव शर्मा, सोनू कुमार ,अरविंद हरि,सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र नाथ दुबे,विजय कुमार श्रीवास्तव,मेराज अहमद,पत्रकार बंधुओं आदि को प्रशाति पत्र ,सुरक्षा किट व पुष्प वर्षा आदि कर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि अनेक पर्व पर मानव के विकास एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का संकल्प ऑल इंडिया हुमन राइट्स सदैव करता रहा है और करता रहेगा।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने व ग्रामीय उपस्थित के लिए जिला अध्यक्ष मो रज़ी एवं मीडिया प्रभारी हाजी शहाब हुसैन ने सभी मौजूद अतिथियों, पत्रकारों , कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया मुख्यतः जिला उपाध्यक्ष मो खालिद,सिट्टू चौधरी, राजेन्द्र निषाद ,अनिल जायसवाल, वसीम खान,बी डी अंसारी,राजू शर्मा,सुशील शर्मा,प्रवक्ता शिवेंद्र पांडेय, अरशद अहमद,बिपिन कुमार पाण्डेय, अमर उजाला,वरिष्ठ पत्रकार मुर्तुज़ा रहमानी,सिराज कुरैशी, महासचिव,आल इंडिया जॉर्नलिस्ट असोसिएशन, बी पी मिश्रा प्रमाण भारत,सैयद रेहान ,मनोज कश्यप निष्पक्ष टूडे, अधिवक्ता सुशील शर्मा, अधिवक्ता इम्तियाज़ खान, महिला समाज सेविका निगार खानम, अमर नाथ जायसवाल आदि उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित करता हूँ।