136 महिला BPO द्वारा अपने बीट क्षेत्र में लगभग 260 जगहों पर महिलाओं की मीटिंग कर तथा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं से किया गया संवाद स्थापित 

गोरखपुर

ब्यूरो रिपोर्ट, गोरखपुर

गोरखपुर। एडीजी जोन गोरखपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा समस्त थानों पर बीट प्रणाली का गठन किया गया है । जिसके क्रम में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा महिला बीट पुलिस अधिकारीयों को उनके कर्तव्यों के बारे में बता कर क्षेत्र में रवाना किया गया । इस क्रम में कुल 136 महिला BPO द्वारा अपने बीट क्षेत्र में लगभग 260 जगहों पर महिलाओं की मीटिंग कर तथा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं से संवाद स्थापित किया गया । BPO द्वारा अपने बीट क्षेत्र में महिला प्रधान, ग्राम सचिव, चौकीदार व सम्भ्रान्त लोगों से सम्पर्क कर वार्ता किया गया तथा बीट क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के विषय में जानकारी हासिल की गयी । गांव के पंचायत भवन पर भी बीट पुलिस अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर पूर्व में अंकित कराया गया है, साथ ही थाने एवं चौकी से भी बी0पी0ओ0 के नाम व मोबाइल नम्बर की जानकारी लेकर अपनी समस्या को बताने के सम्बन्ध में लोगो को अवगत कराया गया । इस क्रम में महिला बीट अधिकारीयो द्वारा महिलाओ से मिलकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ व उ0प्र0 पुलिस द्वारा महिलाओ के सहायता एवं सुरक्षा हेतु आपातकालीन नम्बरो वाला कार्ड दिया गया जिसपर महिला बीट अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर अंकित है । साथ ही बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण व स्वालम्बन व आत्मरक्षा के बारे मे जागरुक करने का कार्यक्रम किया गया व महिला सम्बन्धित हेल्प लाइन नं0 1090,181,108,112,102,1076,1098 के सम्बन्ध मे जागरुक किया गया तथा बालिकाओ को आत्म सुरक्षा के तरीके भी बताए गए । इस व्यवस्था के लागू होने से जहां एक तरफ थानों की कार्यशैली में और सुधार होगा, वहीं दुसरी तरफ People Oriented Policing भी देखने को मिलेगी । बीट पुलिस अधिकारी के लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने से जनता से सम्पर्क बना रहेगा और उनके सुख-दुख के साथी के रुप में भी बीट पुलिस अधिकारीयों की सहभागिता होगी । इसका सीधा फायदा आधी आबादी अर्थात महिला फरियादियों को होगा क्योंकि अब वे अपनी समस्या महिला आरक्षियों को बेझिझक बता सकेंगी और इसके लिए उन्हें थाने जाने की भी जरुरत नहीं होगी । महिला सशक्तीकरण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *