संवाददाता – धर्मेन्द्र कुमार, झंगहा, गोरखपुर
आज दिनांक – 06.10.2021 बुधवार को अपराह्न 71 वर्ष की आयु में उन्होंने अन्तिम सांस ली।
वर्ष 2011 में वे सेवानिवृत्त हुए थे। सम्प्रति – दयानन्द गौड़ , स्वावलंबी इंटर कॉलेज विशुनपुरा गोरखपुर की प्रबंध समिति साधारण सभा के वर्ष 2016 से सदस्य थे। दयानन्द जी पूर्व प्रबन्धक स्वर्गीय रामसरिस यादव के अति विश्वास पात्र रहे थे। दयानन्द गौड़ जी राम नाम संकीर्तन गायन के सिद्ध कलाकार थे,उनकी गायन मण्डली में विश्वकर्मा प्रसाद जी एवं सुरेन्द्र उपाध्याय जी गौरव प्रदान करते थे। विद्यालय परिवार दयानन्द गौड़ की मृत्यु पर गहरी शोक सम्वेदना व्यक्त करता है तथा शोक सन्तप्त परिवार को दुःख सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।
विनम्र श्रद्धांजलि।