राम के जयघोष के साथ बांटीं गयी पुजित अक्षत

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


जगह जगह राम लक्ष्मण और मां सीता की की गयी आरती
अयोध्या से आए पुजित अक्षत को गगहा क्षेत्र के बेलकुर न्याय पंचायत के भैंसहा,नरौहा, जगदीश पुर, कैथवलिया, रकहट,गडही,नौअर,परासी आदि गांवों में वरिष्ठ भाजपा नेता राधामोहन सिंह के नेतृत्व में व जिला प्रचारक आलोक,जिला कार्यवाहक पवन,जिला प्रचार प्रमुख चंद्रमौल के कुशल देखरेख में हजारों की संख्या में राम भक्त राम नाम के जयकारे लगाते हुए पूरी श्रद्धा के साथ हर घर में जाकर लोगों को पुजित अक्षत दे रहे थे और लोग आस्था और श्रद्धा के साथ ग्रहण करते हुए रथ पर सवार राम लक्ष्मण व सीता जी की आरती उतारते हुए आशीर्वाद ले रहे थे।राम भक्त का काफिला लीलावती सिंह स्मारक इंटर कालेज भैंसहा से जब निकला तो राम भक्त पीछे से जयकारा लगाते हुए वाइक व चार पहिया वाहनों पर सवार झंडा पताका लिए लोगों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों पर दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाएं और राम नाम का संकीर्तन करने का आव्हान किया।इस मौके पर सुजीत पाण्डेय,विशाल सिंह,दिपक पाण्डेय, विक्की निषाद,टी एन पाण्डेय, पप्पू चन्द सहित अनेकों भक्त मौजूद रहे।