साहब मेरा पासपोर्ट व लाइसेंस दिला दीजिए

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


  • आठ साल से लगा रहा थाना का चक्कर नहीं सुनी जा रही बात
  • बांसगांव व गगहा पुलिस से कर रहा अपनी फरियाद

गगहा थाना एरिया के ग्राम पंचायत अतायर निवासी भागीरथी प्रसाद पुत्र सिहकु ने विदेश कमाने जाने के लिए लगभग आठ साल पहले बांसगांव थाना एरिया के रहने वाले व्यक्ति को अपना पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ पचास हजार दिया था। लेकिन उस व्यक्ति ने न तो हमें विदेश भेज सका न ही हमारा पार्सपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस दे रहा है मांगने पर टाल मटोल करता रहा। थकहार कर मार्च 2015 मे बांसगांव पुलिस को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब से गगहा व बांसगांव पुलिस से अपना पार्सपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस वापस पाने के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन आठ साल बीत जाने के बाद पीड़ित का सुनवाई नहीं होने से वह परेशान हैं कि कहीं उसके पार्सपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस का गलत इस्तेमाल न कर रहा हो।
थाना एरिया के अतायर निवासी भागीरथी प्रसाद पुत्र सिहकु ने आठ साल पहले विदेश कमाने जाने के लिए बांसगांव थाना एरिया के बेदौली बाबू निवासी मोहम्मद मोहसिन पुत्र रफीक को पचास हजार रुपए के साथ अपना पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस दिया था। मोहसीन ने भागीरथी प्रसाद को मुम्बई बुलाकर बीजा, टिकट व वर्क परमिट दिया लेकिन पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया। वह मुम्बई से वापस घर आ गया तभी से धीरे धीरे करीब आठ साल व्यतीत हो जाने के बाद भी मोहम्मद मोहसिन ने भागीरथी प्रसाद का पैसा वापस करना दूर की बात वह उसका पासपोर्ट व न ड्राइविंग लाइसेंस दे रहा है। लगभगआठ साल समय से भगीरथ प्रसाद बांसगांव से गगहा थाना का चक्कर लगा रहा । लेकिन अभी तक न तो इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ न तो उसका पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस का क्या किया मोहम्मद मोहसिन ने यह प्रश्न की सालों से भागीरथी प्रसाद अपने से पूछ रहा है कि वह अपनी व्यथा अब किसके पास ले कर जाए अगर उसके पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस का गलत इस्तेमाल हो रहा होगा तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।