सहायता टीम द्वारा विगत सप्ताह से सप्त दिवसीय महिला सशक्तिकरण हेतु कौशल विकास एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण खजनी के एनवा गांव में आयोजित किया गया।

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

 गोरखपुर 06 अक्टूबर21 जिसमें प्रति दिन पर्सनालिटी डवलपमेंट, रोजगारपरक प्रशिक्षण,सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएँ,कौशल विकास योजना, स्टार्टअप योजना एवं वेस्ट मटेरियल से ज्वेलरी,टोकरी,डिज़ाइनर कपड़े बनाने एवं उससे स्वरोजगर सृजन करने के लिए महिलाओं बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।।साथ ही उनके अधिकारों के लेकर जरूरकता अभियान चलाया गया।।महिलाओ व लड़कियों को स्वास्थ्य माहवारी के प्रति जगरूक करते हुए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।।

आज सातवें दिन सहायता टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें 300 से ज्यादा लोगो का स्वास्थ्य जांच कर उनमें निःशुल्क दवा वितरित की गई।।सहायता संस्था के सदस्यों द्वारा समय समय पर आकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और महिलाओं एवं बच्चों को स्वरोजगार शिक्षा के प्रति जागरूक एवम हर संभव मदद की कोशिश की जाएगी।जिसमें प्रमुख रूप से सहायता टीम से रत्ना सिंह,नेहामणि आर्या,शुभम शुक्ला,अभिषेक सिंह नैना सिंह डॉ सिद्धार्थ शंकर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *