ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी , गोरखपुर
आज दिनांक 05.10.2021, गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में गोलघर टाउनहाल स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेसजन इकट्ठा होकर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में मारे गये किसान परिवारजनों से सांत्वना प्रकट करने जा रही राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर में सरकार के इशारे पर रोककर गिरफ्तार कर सीतापुर पी0ए0सी0 परिसर में रखे जाने एवं रिहाई की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग की गई। कार्यक्रम के उपरान्त मारे गये लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा गाड़ी से कुचलकर मारे गये किसानों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजली दी गयी।
महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा गृह राज्यमंत्री के बेटे द्वारा धरनारत किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारे जाने सांत्वना व्यक्त करने जा रही राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को सीतापुर के पी0ए0सी0 परिसर में अभी तक रखे जाने की घोर निन्दा करते हुए रिहाई की मांग की गई। श्री तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी अन्नदाता के परिजनों से मिलने जा रही थीं उनको असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार करना लोकतंत्र का हनन है। सत्तारूढ़ पार्टी सत्ता के हनक में कानून का दुरूपयोग कर रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता जेल भरो आन्दोलन करेंगे।
प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपनी कमियों एवं नाकामियों को छिपाने के लिए अन्नदाता मृतक परिजनों से मिलने जा रही राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा जी को गिरफ्तार कर अभी तक न रिहा किये जाने को लेकर कल दिनांक 06 अक्टूबर को गोलघर टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष इकट्ठा होकर प्रियंका गांधी जी की रिहाई को लेकर वृहद आन्दोलन सड़क पर उतरकर किया जायेगा।
कार्यक्रम में सर्वश्री पूर्व महानगर अध्यक्ष अरूण अग्रहरी, प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव, सोनिया शुक्ला, अरविन्द जायसवाल, अनिल सोनकर, आदिअंश गांधी, प्रेमलता चतुर्वेदी, नवीन सिन्हा, रोहन पाण्डेय, चन्द्रेश सिंह, कालंजयराम त्रिपाठी, प्रणव उपाध्याय, सुमित पाण्डेय, अविनाशपति त्रिपाठी, जितेन्द्र विश्वकर्मा, इं0 अभिजीत पाठक, मनोज श्रीवास्तव, श्यामशरण श्रीवास्तव, गुलाम ताहिर, चैधरी एजाज हुसैन, संजय चैधरी, अनिल दूबे, प्रभात चतुर्वेदी, सुहेल अंसारी, अरशद परवेज, जावेद अहमद, अहमद अली, आशुतोष श्रीवास्तव, प्रिन्स शर्मा, बालमुकुन्द चतुर्वेदी, अमित राव, मुस्तफा अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।
दिलीप कुमार निषाद
प्रदेश सचिव/प्रमुख प्रवक्ता