दृष्टि बाधित व्यक्तियों के लिए समावेशी कक्षा में शिक्षण विषय पर सीआरसी गोरखपुर में संपन्न हुआ तीन दिवसीय ऑनलाइन सी.आर.सी. कार्यक्रम।

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

गोरखपुर।
 कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीआरसी गोरखपुर में भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त दृष्टिबाधित व्यक्तियों का समावेशी कक्षा में शिक्षण विषय पर तीन दिवसीय सी.आर.ई. कार्यक्रम संपन्न हो गया। दिनांक 4 अक्टूबर 2021 से 6 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग प्रदेशों से 100 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को सक्षम के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ के सुकुमार ने संबोधित किया तथा समापन समारोह को सक्षम भारत के राष्ट्रीय महासचिव डॉ कमलाकांत पांडे ने संबोधित किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दृष्टि दिव्यांगता क्षेत्र के अलग-अलग विशेषज्ञों जिनमें डॉ पंकज शाह, डॉ सुदीप दुबे, डॉ योगेंद्र पांडे, डॉ मंजीत सैनी, डॉ विनोद कुमार केन, डॉ निर्मल वर्मा, श्री प्रदीप मिश्रा, श्री नीरज मधुकर आदि ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया। बता दें सी.आर.ई कार्यक्रम पुनर्वास व्यावसायिकों के लिए 5 साल में एक बार करना जरूरी होता है। कार्यक्रम समन्वयक श्री नागेंद्र पांडे ने कार्यक्रम का संचालन किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉक्टर हिमांग्शु दास की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *