विश्व सीपी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को सीआरसी गोरखपुर में ई-परामर्श श्रंखला 141 का आयोजन किया गया।

गोरखपुर

संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर

 गोरखपुर 6 अक्टूबर 2021 को विश्व सीपी दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में ई-परामर्श श्रृंखला 141 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की सीनियर व्यावसायिक चिकित्सक डॉ जया दीक्षित ने संबोधित किया। विश्व सीपी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ दीक्षित ने सीपी बच्चों में सीपी होने के कारण तथा पहचान के बारे में बताते हुए कहा कि सामान्य रूप से इन बच्चों में शारीरिक संतुलन की कमी, बौद्धिक विकास में कमी, लार टपकना, भाषा तथा वाणी विकास में कमी तथा इनका शारीरिक विकास प्रभावित होता है। इन बच्चों में कभी-कभी संवेगात्मक रूप से अधिक गुस्सा या प्रसन्नता जाहिर करने पर इनका शरीर अकड़ जाता है। वेबीनार को सीआरसी गोरखपुर के व्यवसायिक चिकित्सा विभाग के प्रवक्ता श्री अमित कुमार कच्छप ने भी संबोधित किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ हिमांशु दास के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सह समन्वयक अभिमन्यु मल्होत्रा तथा श्री रॉबिन ने अपना योगदान दिया। ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *