कोविड-19 का पालन करते हुए सौहार्द के साथ मनाएं पर्व: एसपी साउथ

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख –  एन. अंसारी, गोरखपुर

गोला गोरखपुर। कोतवाली गोला परिसर में बुधवार को दुर्गापूजा व दशहरा और इद उल मिलान्दवी के पर्व को सकुशल शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार मनाने के लिए पीस कमेटी की आयोजित बैठक सम्पन्न हुआ ।बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सिंह ने कहा कि कोविड- 19 महामारी का दौर चल रहा है। पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुआ है।पर्व को मनाने के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का हर हाल में सभी कोपालन करना है ।इसके पूर्व भी त्योहार पड़ा है सभी लोगो ने शांति पूर्वक त्योहार को मनाया है ।उसी रूप में यह दोनो पर्व भी मनाए जायेगे।त्योहार को भाई चारे के साथ मनाए। आगे कहा कि पंडालों में जहां दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाएगी वहां एक सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है और मूर्तियों की साइज 5 से 6 फुट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। मूर्तियों का विसर्जन नदी के किनारे बने तालाबों में होगा। और कहा कि दोनों पैरों को शांति व भाईचारे के साथ मनाएं।शांति कमेटी में पहुंचे लोगों ने बिजली समस्या के बारे में बताया तो मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी गोला राजेंद्र बहादुर ने बिजली विभाग से तुरंत बात करके बिजली समस्या से अवगत कराते हुए इसे दूर कराने को कहा और कहा कि पर्व भाईचारे का प्रतीक होता है जिसे मिलजुल कर मनाएं।कोतवाल गोला धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सौहार्द के साथ पर्व को मनावे। गाइड लाइन का उलंघन नही होना चाहिए।इस अवसर पर प्रमुख रूप भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन वरिष्ठ समाजसेवी इंद्र बहादुर वर्मा सभासद सुदर्शन कसौधन इमरान अंसारी गौतम वर्मा एजाज मलिक इम्तियाज अहमद सहित पुलिस विभाग सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *