आपरेशन के दौरान डाक्टर ने महिला की काट दी बच्चेदानी की नस,परिजनों ने थाने पर किया हंगामा

उत्तर प्रदेश गोरखपुर संत कबीर नगर

 

संवादाता

 विजय कुमार यादव सिकरीगंज

खजनी में स्थित करमा हॉस्पिटल का मामला मौत से जूझ रही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला

 

महिला जिले के एक एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती,वेल्टीनेटर पर मौत से जूझ रही महिला,नाक व मुंह से नही रुक रहा है ब्लड

 

खजनी।खजनी थाना क्षेत्र के खुटहना गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला का पेट में दर्द व रक्त स्राव बंद नही होने पर स्वजनो ने महिला को कस्बे के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया।नर्सिंग होम संचालक ने आपरेशन के दौरान महिला की नस काट दी जिससे महिला के नाक व मुंह से ब्लड निकलने लगा।पेट फूल गया।हालत गंभीर होने पर स्वजनो ने मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन अभी स्वजन मरीज को एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे है।महिला वेल्टीनेटर पर है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

महिला के देवर मुकेश कुमार बेलदार ने इंस्पेक्टर इकरार अहमद को तहरीर देकर नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया है।उन्होंने बताया उनके बड़े भाई की शादी पीपरसंडी गांव के मीठी देवी से 9 मई 2022 को हुई थी।मेरी भाभी रक्षाबंधन के त्योहार में अपने मायके गई थी।उनके पेट में दो महीने का बच्चा था।भाभी के अचानक पेट में दर्द होने से 12 अगस्त को खजनी कस्बे में स्थित कर्मा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।वहा वह तीन दिन तक भर्ती रही।उसके बाद अस्पताल संचालक डॉ डी के सिंह ने बताया पेट में बच्चा खराब हो गया है इसकी तत्काल सफाई करा दो नहीं तो कैंसर हो जाएगा।हम लोग जब तक समझ पाते तब तक डाक्टर ने ऑपरेशन कर बच्चा साफ कर दिया।आपरेशन के बाद मेरे भाभी का पेट पूरा फूल गया।मुंह और नाक से ब्लड बहने लगा।डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए मरीज को गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।शुक्रवार सुबह जब एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया तो अल्ट्रासाउड के दौरान पता चला मरीज के पेट में घाव बन गया है और बच्चेदानी की नस फट गई है जिससे मरीज के नाक व मुंह से रक्त स्राव बंद नहीं हो रहा है।महिला की हालत काफी नाजुक बनी हुई है।वह वेल्टीनेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रही है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने बताया महिला के परिजनों ने तहरीर दे दिया है।जांच में डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *