गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में साइबर क्राइम सेल, अपराध शाखा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस में साइबर क्राइम की रोकथाम, साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल व जागरूकता के सम्बन्ध में एक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी । जिसमें थानों पर गठित साइबर हेल्प डेस्क में कार्यरत अधिकारी/ कर्मचारीगण को साइबर हेल्प डेस्क की भूमिका, साइबर अपराध के रोकथाम, साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930, साइबर क्राइम पोर्टल के संचालन से सम्बन्धित विषय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बरते जाने वाली सावधानियां, टोल फ्री नं0 1930 व cybercrime.gov.in वेबसाइट के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किये जाने हेतु स्कूल कालेजों प्रतिष्ठित स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने जाने हेतु दिशा – निर्देश दिया गया |