सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा सनराइज डांस आइकॉन सीजन -2 का ग्रैंड फिनाले में बौद्ध संग्रहालय में धूमधाम से समाप्त, विजेताओं को मिले उत्साह भरे सम्मान।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव, गोरखपुर


सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट द्वारा सनराइज डांस आइकॉन सीजन -2 का ग्रैंडफ़िनाले राजकीय बौद्ध संग्रहालय के सँयुक्त तत्वाधान में बौद्ध संग्रहालय में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी श्री विजय श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री यशवंत सिंह राठौड़ उप निदेशक बौद्ध संग्रहालय तथा अतिथि में आर जे अनुराग , श्रीमती रचना धूलिया, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।कार्यक्रम का आरंम्भ वृक्ष की पूजा एवं शंखनाद, मुख्य ट्रस्टी एवं सूत्रधार डॉ शोभित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। फ़िनाले में सभी चयनित प्रतिभागियों ने शानदार प्रस्तुति दी सभी ने अपने पूरे जोश एवं आत्मविश्वास के साथ अपनी नृत्यकला को मंच पे प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों में पोपिंग पी एम , के डी पॉप, प्रत्युषा पीयूष, ज़ैनब अंसारी, शिवांगी श्रीवास्तव, पावनी श्रीवास्तव, दक्षिता, अहाना श्रीवास्तव, सुंदरम, ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमे पोपिंग पी एम प्रथम स्थान, के डी पॉप, अहाना द्वितीय स्थान, ज़ैनब, शिवांगी को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में क्षितिज सर एवं धीरज सर् उपस्थित रहे और अपनी भूमिका को अति निष्पक्ष तरीके से निभाया सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम में गायन में संगीतकारों ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी जिसमे शहनवाज़ आलम, रवि कुमार , प्रतीक्षा, आदि रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि श्री यशवंत सिंह राठौड़ ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया एवं आशीर्वाद दिया की वो अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन देश विदेश तक करे एवं आगे बढ़े उन्होंने संस्था के भी कार्य को सराहा और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ प्रशांत पटेल,डॉ अनिल योगी, रवि कुमार,वैशाली सिंह, अर्पिता सिंह, निखिल, मनीष सुमित श्रीवास्तव, रोहित, उत्सव श्रीवास्तव, आनंद राव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत मे मुख्य ट्रस्टी डॉ शोभित श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों,प्रतिभागियों एवं दर्शकगण का धन्यवाद ज्ञापित किया।