विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय ट्रेनिंग का आज पहला दिन ।

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट – राजेश गुप्ता, आजमगढ़
आजमगढ़ जनपद के विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के मोची ट्रेड के अन्तर्गत आज कम्पटेक कंप्यूटर सेंटर कोल बाज बहादुर आजमगढ़ पर एम एस एम ई प्रौद्योगिक विकास केंद्र केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण सस्थान आगरा से ट्रेनर शेखर चौधरी ने उपस्तिथ लोगों को ट्रेनिग दिया।
ट्रेनिग 4 जनवरी को प्रातः काल 10 बजे से साय 5 बजे तक 14 जनवरी तक चलेगा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दस दिवसीय ट्रेनिंग का आज पहला दिन संपन्न हुवा जिसका प्रशिक्षण ट्रेनर शेखर चौधरी द्वारा दिया गया । साथ में जिला उद्योग विभाग से अभिसेख राजभर व संस्था के निर्देशक संतोष कुमार पाण्डेय,आलोक कुमार गौतम , आदित्य पाठकआदि लोगों के देख रेख में ट्रेनिंग व्यवस्था संचालित की जा रही हैं। ट्रेनिंग में 20 लोगों की संख्या उपस्थित रही उपस्थित लोगों को यह बताया गया कि यह प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसका लाभ आप सभी लोग मिलेगा । आप लोगों को दस दिन का ट्रेनिग दिया जाएगा जिसके एवज में चार सौ रुपया प्रतिदिन के हिसाब से दैनिक भत्ता के रूप में चार हजार रु खाते में दिया जाएगा और ट्रेनिग के पश्चात सर्टिफिकेट व पंद्रह हजार रु का लगभग मोची ट्रेड का टूल किट दिया जायेगा उसके पश्चात आप अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए बैंक के माध्यम से एक लाख से ऊपर तक का लोन बिना गारंटी के व छूट के साथ मिलेगा।