उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा 6 नई बसों का संचालन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार
  • खजनी से प्रयागराज और वाराणसी के लिए चलेंगी 6 नई बसें

संवाददाता- देवेंद्र मौर्या,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


खजानी क्षेत्र के लोगों की मांग पर तथा आम जनों की सुविधा के लिए 23 फरवरी 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा 6 नई बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान द्वारा दिनांक 23 फरवरी 2024 को अपरान्ह 1.30 बजे से खजनी कस्बे से इन सभी सजी धजी आधा दर्जन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

जिनमें 2 बसें प्रतिदिन गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से प्रयागराज तक जाएंगी, जबकि 2 बसें प्रतिदिन गोरखपुर खजनी सिकरीगंज गोला बड़हलगंज मार्ग से प्रयागराज जाएंगी। वहीं एक बस प्रतिदिन गोरखपुर से खजनी बांसगांव कौड़ीराम मार्ग से वाराणसी तक जाएगी और एक बस प्रतिदिन गोरखपुर खजनी बेलघाट कम्हरियाघाट शाहगंज मार्ग से प्रयागराज तक जाएगी। इन सभी आधा दर्जन नई बसों के संचालन के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्रीराम चौहान हरी झंडी दिखाकर बसों को खजनी कस्बे से रवाना करेंगे। इस दौरान राप्ती नगर डीपो गोरखपुर के आरएम लव कुमार सिंह, एआरएम अशोक सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी राप्ती नगर डीपो के वरिष्ठ बुकिंग लिपीक रमेश सिंह के द्वारा दी गई।