थैलेसीमिया ,अक्षम बेसहारा लोगों हेतु जिला अस्पताल गोरखपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश गोरखपुर समाचार

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोरखपुर। मातृ आंचल सेवा संस्थान गोरखपुर के बैनर तले आज रक्तवीरो ने स्वेच्छा से थैलेसीमिया,अक्षम,बेसहारा ,बीमार एवम् लावारिश लोगो के लिए रक्तदान किया। विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रताप सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए जनमानस से स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने को कहां। संस्था की संस्थापक पुष्पलता सिंह अम्मा ने बताया कि मातृ आंचल सेवा संस्थान गोरखपुर द्वारा अक्षम,बेसहारा, लावारिश लोगो के सेवा के लिए समर्पित है आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।आये दिन संस्था की संचालिका पुष्पलता सिंह अम्मा को रोड पर या अस्पताल में अक्षम लोगो की सेवा करते देखा जा सकता है।लेखपाल अवधेश कुमार ने कहा कि थैलेसीमिया के मरीजों हेतु रक्त की नितांत आवश्यकता है ।सुकन्या सिंह ने कहा कि निशुल्क रक्तदान के माध्यम से अपना सहयोग देकर बहुत खुशी हो रही है।रवि प्रताप मल्ल ,आदर्श उपाध्याय एवम अभिमन्यु ने जरूरतमंदों के लिए रक्त दान कर समाज के लिए समर्पित किया।आज के रक्त दान शिविर में महिलाएं आगे रही।सुकन्या सिंह, नवनीता,पारुल सिंह,नीना राना ने प्रथम बार रक्त दान कर खुशी व्यक्त किया और संकल्प लिया कि आगे भी अब रक्त दान करती रहेंगी।सीमा गुप्ता व रसिका चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन करना और गम्भीर बीमारियों से ग्रसित तमाम गरीब लाचार जरूरतमंदों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना निश्चित ही बहुत पुण्य का काम है।राहुल प्रताप सिंह जो आज 96वा बार , धीरज सिंह 26वा बार रक्त दान किया। इस आयोजन के लिए मातृ आंचल सेवा संस्थान गोरखपुर की संचालिका पुष्पलता सिंह अम्मा को जिला अस्पताल के सी एम एस राजेंद्र ठाकुर,डा प्रशांत अस्थाना,डा जी पी सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर रक्तदाता सम्मान से सम्मानितकिया । इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन में गीता यादव,संजय कुमार व उनकी टीम का पूरा सहयोग रहा । शिविर के दौरान रक्तदाताओं को के उत्साहवर्धन के लिए अंत मे डा जे पी सिंह व डा प्रशांत अस्थाना ने रक्तदान किये सभी रक्तवीरों को प्रमाण

पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर रवि,धीरज कुमार,इश्तियाक अहमद,अवधेश कुमार,रोहित,स्नेहा अर्चना आदि मौजूद रहे।