लखनऊ, 09 नवम्बर 2021

समाचार

ब्यूरो रिपोर्ट हरेंद्र कुमार यादव

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस युवाओं को पार्टी में जोड़ने का एक नया अभियान चलाने जा रही है। पार्टी ने युवाओं का खुला आह्वान किया है कि वे ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ अभियान का हिस्सा बनें। इस अभियान का मक़सद ज़िला स्तर पर पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया कोऑर्डिनेटर का चुनाव करना है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में पीड़ित व प्रताड़ित जनता की आवाज बन गयी हैं। प्रदेश में सरकारी संरक्षण में हो रही अलोकतांत्रिक एवं गैरसंवैधानिक घटनाओं से डटकर लड़ रही है। न्याय के लिए योगी सरकार के अनैतिक कार्यो के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही हैं और सरकार की हिरासत झेल रही हैं। प्रियंका गांधी जी के इस तेवर से युवा खासतौर पर आकर्षित होकर कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ अभियान शुरू हो रहा है। इसके ज़रिये कांग्रेस अनुभवी कांग्रेसजनों के साथ-साथ युवाओं को प्रवक्ता और मीडिया कोआर्डिनेटर की ज़िम्मेदारी सौंपेगी। योग्यता, क्षमता एवं जनसंपर्क उनके चयन का आधार होगा।

श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ज़िला स्तर पर लिखित और मौखिक परीक्षा के जरिये प्रवक्ताओं और कोऑर्डिनेटर का चयन करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने में जुटी है। एकता, समानता और भाईचारे के खिलाफ साजिशें हो रही हैं। आम जनता की गाढ़ी कमाई को विभिन्न तरीकों से निकालकर चंद उद्योगपति मित्रों की जेब में डालने का षड़यंत्र हो रहा है, ऐसे में जो भी युवा, महिला देश को बचाने के लिए श्री राहुल गांधी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के इस महाअभियान से जुड़ना चाहतें हैं वह इस ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ के माध्यम से कांग्रेस से जुड़कर उत्तर प्रदेश और देश बचाने का काम कर सकते है। इसके लिए कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गो का आह्वान करती है।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन श्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि आरएसएस के ज़हरीले प्रचार के विरुद्ध देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए युवा कांग्रेस पार्टी से बड़े पैमाने पर जुड़ना चाहते हैं। उन्हें एक मंच देने के लिए ‘‘बनें यूपी की आवाज’’ अभियान आज आरंभ कर दिया गया है। जो नौजवान कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, वे भी पार्टी का सदस्य बनकर इन परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। ज़िलावार लिखित और मौखिक परीक्षा की शुरुआत सर्वप्रथम लखनऊ मंडल से की जा रही है। जिसके तहत 15 नवम्बर 2021 को जनपद उन्नाव में पहली परीक्षा एवं साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। 16 नवम्बर 2021 को लखनऊ, 17 नवंबर 2021 को सीतापुर, 18 नवम्बर 2021 को हरदोई, 20 नवंबर 2021 को रायबरेली और 21 नवंबर को लखीमपुर में परीक्षा आयोजित की जायेगी। जनपद के प्रभारी सचिव, जिला एवं शहर अध्यक्ष तथा प्रदेश प्रवक्ता उपरोक्त परीक्षाएं संपन्न करवाएंगें।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस की यूपी मतदाता टास्क फोर्स के बतौर अध्यक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी जी ने कुछ अन्य जानकारियाँ दीं। उन्होंने कहा कि समस्त मण्डलों एवं जनपदों के पदाधिकारियों के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण अर्थात मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने और अवैध नाम कटवाने का कार्य चल रहा है। इसके तहत पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से बीएलए की नियुक्ति हो रही है। मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके युवाओं को जोड़ने, नवविवाहिताओं का नाम स्थानान्तरण तथा अवैध ढंग से वोटर लिस्ट में जुड़े नामों को कटवाने का काम आरंभ हो चुका है। उन्होंनें इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को पार्टी के संभावित उम्मीदवारों, विभागों, फ्रंटल, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित कांग्रेस पार्टी के सभी संगठनों तथा पार्टी के पूर्व जनप्रतिनिधियों से मदद लेने का भी आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *