गोरखपुर- कानपुर के व्यापारी की हत्या का मामला

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर गोरखपुर- कानपुर के व्यापारी की हत्या का मामला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी आज पेशी इंस्पेक्टर JN सिंह,SI अक्षय मिश्रा की पेशी आज सुरक्षा के लिहाज से जेल से होगी पेशी 6 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ था हत्या का केस।

गोरखपुर-कानपुर के व्यापारी की मौत मामले में केस दर्ज,

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर   गोरखपुर | रामगढ़ताल थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस,मृतक व्यापारी की पत्नी को 10 लाख की आर्थिक मदद,मुख्यमंत्री अनुकंपा कोष से दिया गया 10 लाख का चेक,पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने व्यापारी के शव को किया परिजनों के सुपुर्द ।