समावेशन और अंत्योदय को समर्पित है यूपी सरकार मानव समाज के साथ-साथ पशुओं और प्रकृति को भी दिया जा रहा है संरक्षण।
ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी अमेठी 01 अक्टूबर 2021, ‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया’ अर्थात् सभी सुखी होवें और सभी निरोग रहें। इसी निर्मल कामना और अटल संकल्प से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साढ़े चार वर्षों के अपने कार्यकाल में जन-जन को विकास योजनाओं का भागीदार बनाया है। सड़क, सिंचाई, संचार, बिजली, […]