तंबाकू नियंत्रण पर विशेष कार्यक्रम 15 मई से

अमेठी

अमेठी, 10 मई 2022 I मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सीमा मेहरा ने बताया कि आगामी 15 मई से जनपद में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत “टोबैको ट्रीट टू अवर एनवायरमेंट” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। 15 मई से 15 जून तक मासिक गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसके अलावा जनपद व ब्लॉक समन्वय समिति के कार्यक्रम को अमली जामा पहनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सप्ताह के एक दिन स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, शिक्षा, विभाग एवं अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न स्थानों पर औचक जाँच-पड़ताल की जायेगी । जनपद में विभिन्न स्थानों पर तंबाकू सेवन करने वालों की काउंसलिंग भी की जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक में तंबाकू से होने वाली हानियों पर जागरूकता एवं विद्यालयों को तंबाकू मुक्त रखने का कार्य किया जाएगा। एसीएमओ और नोडल अधिकारी डा. संजय कुमार ने बताया कि तम्बाकू का किसी भी रूप में और कभी भी उपयोग करना नुकसानदेह है। तम्बाकू का धुआं फेफड़ों को प्रभावित करता है। सिगरेट, गांजा,तम्बाकू का सेवन करने वालों के लिए यह और गंभीर और जोखिम भरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *