*02- जूलाई- शनिवार*
*1* भारत की बड़ी कामयाबी, देश के पहले पालयट रहित लड़ाकू विमान का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण
*2* मिशन तेलंगाना पर भाजपा, 18 साल बाद हैदराबाद में कर रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक; पूरे दक्षिण भारत पर नजर, परिवारवाद के खिलाफ मुहिम को और धार देगी भाजपा,
*3* पिछले पांच साल में सांसदों की फ्री रेल यात्रा पर हुए 62 करोड़ खर्च, कोरोना महामारी के दौरान भी माननीयों ने जमकर की यात्रा
*4* नुपूर् शर्मा केस:सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी बोले- देश में ऐसा माहौल एक व्यक्ति की टिप्पणी से नहीं बना, बीजेपी सरकार इसके लिए जिम्मेदार
*5* ED की कार्रवाई को लेकर बोले राहुल गांधी, PM मोदी को लगता है मेरा व्यवहार बदल जाएगा, यह उनके दिमाग की भ्रांति है.
*6* गुवाहाटी : रैडिसन ब्लू होटल में ठहरने के लिए बागी विधायकों ने किया 68-70 लाख रुपये का भुगतान, बुक कराए थे 70 कमरे
*7* CM एकनाथ शिंदे व अन्य बागी विधायकों को सस्पेंड करने की याचिका पर 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
*8* महाराष्ट्र में आरे मेट्रो कारशेड का मुद्दा एक फिर गर्मा गया है। सरकार बदलते ही जहां सीएम एकनाथ शिंदे ने फाइल पुन खोलने का आदेश दिया है वहीं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर शिवसेना चुप बैठने वाली नहीं है
*9* महाराष्ट्र: ‘हमने कोई गलत काम नहीं किया’, BJP के साथ सरकार बनाने पर बोले एकनाथ शिंदे,कई मुद्दों पर एकमत न होने के कारण मैंने और मेरे साथियों ने सत्ता छोड़ दी. अब हम लोग हमारी विचारधारा, बालासाहेब का हिंदुत्व और क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं
*10* देवेंद्र फडणवीस चाहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं और वह बाहर से सरकार को सपोर्ट करेंगे लेकिन हम सभी चाहते थे कि वह मंत्रिमंडल में रहें ताकि प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिले. फिर बीजेपी आलाकमान से आदेश आया, जिसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ ली:शिंदे
*11* महाराष्ट्र : शिंदे सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी.
*12* बीजेपी की साथी रह चुकी SAD का बड़ा फैसला, द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कांग्रेस सिख विरोधी है, इसलिए उनके समर्थित उम्मीदवार का समर्थन हम नहीं कर सकते
*13* पुरी विश्व प्रसिद्ध रथायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भाई-बहन को साथ लेकर मौसी के घर पहुंचे जगत के नाथ जगन्नाथ
*14* देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
*15* इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ते ही सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी हुई सस्ती
*16* पाकिस्तान:फिर बढ़ाए तेल के दाम, टेक्सटाइल उद्योग बंदी के कगार पर, बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ की शर्तें लागू करना शुरू।
*सोना+ १,४३३ = ५१,९५०*
*चांदी – ५३० = ५७,८००*