पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 7345 लोगो ने कराया पंजीयन

अमेठी

 

अमेठी। 26 जुलाई 2022, जनपद में चलाए गए अंत्योदय आयुष्मन पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 7345 अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया। इस संबंध में जिला समन्वयक डा अनूप तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद में अंत्योदय कार्ड धारकों हेतु अभियान चलाया गया जिसके तहत 7345 कार्ड बनाए गए। उन्होंने बताया कि जनपद में 14 अगस्त तक उत्तर प्रदेश भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को भी योजना हेतु लाभान्वित किया जा रहा है। जिस क्रम में 20569 पंजीकृत श्रमिकों परिवार को इस हेतु चिन्हित किया है। पंजीकृत श्रमिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि श्रमिक आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड व मोबाइल अपने साथ लेकर जाये, श्रमिकों का गोल्डन कार्ड बनने के बाद उन्हें 5 लाख रूपये तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों की सूची सी0एस0सी0 मैनेजर स्वास्थ्य विभाग, जिला आपूर्ति विभाग, खण्ड विकास अधिकारियों व पंचायतीराज विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी, जिनके माध्यम से श्रमिकों को सूचना देकर नजदीकी जन सेवा केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर श्रमिक आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीयन कार्ड व मोबाइल के साथ उपस्थित होकर अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते है।
उन्होंने बताया कि अभी तक जनपद में 245701 आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। जिसमें 11060 लाभार्थियों ने अपना उपचार भी कराया है। जिसमे 7202 निजी चिकित्सालय व 3858 सरकारी चिकित्सालयो के लाभार्थी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *