यूथ गेम फेडरेशन आफ इंडिया की नेपाल में हुई प्रतियोगिता में बजा अमेठी का डंका|

अमेठी

भेटुआ, अमेठी| कहते हैं यदि आप में काबिलियत है तो आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता, कुछ ऐसा ही कर दिखाया है विकास खंड भेटुआ के टिकरी ग्राम पंचायत के दो युवा होनहारों ने जिनपर आज हर कोई गर्व कर रहा है
बता दें टिकरी ग्राम पंचायत के श्री का पुरवा निवासी अंकित यादव सुत संजय यादव और इसी ग्राम पंचायत के कोदई का पुरवा गाँव के निवासी अरुण कश्यप पुत्र सियाराम कश्यप ने यूथ फेडरेशन आफ इंडिया की नेपाल में चल रही प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ जनपद का नाम रोशन कर दिया है बल्कि परिश्रम से कुछ भी असाध्य नहीं यह चरितार्थ करके दिखा दिया
अंकित यादव ने 19 अगस्त को नेपाल में तीन किमी की दौड़ प्रतियोगिता को जहाँ दस मिनट सात सेकेंड में पूरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया वहीं अरुण कश्यप ने सौ मीटर की दौड़ महज दस दशमलव आठ सेकेंड में पूरी कर सोने के तमगे को अपने नाम किया, दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय कोच विनोद यादव निवासी रायबरेली को दिया है
युवाओं की उपलब्धि से उत्साहित टिकरी प्रधान रामकरन यादव द्वारा ग्राम पंचायत के इन दोनों उभरते सितारों के सम्मान में पच्चीस अगस्त को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के भी शामिल होने की जानकारी दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *