अमेठी , जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ट्रेनिंग काउंसलिंग व प्लेसमेंट सेल की बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तरफ और युवा शक्ति को रोजगार, स्वरोजगार और उद्यमिता से जोड़ने के लिए कौशल प्रशिक्षण देकर तैयार करने एवं कंपनियों से सम्पर्क स्थापित करते हुए उनको प्लेसमेंट देने के लिए एक उचित प्लेटफॉर्म मुहैया करानें के उद्देश्य से टीसीपी सेल (ट्रेनिंग, काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट) का गठन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि टीसीपी सेल के गठन का मुख्य उद्देश्य हुनरमंद युवा जो किसी भी क्षेत्र में रोजगार या फिर स्वरोजगार के इच्छुक हैं, उनके लिए कैरियर काउंसलिंग, कैंपस प्लेसमेंट, अप्रेंसटसशिंप मेला, तथा रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है ताकि वे आईटीआई में व्यावसायिक प्रशिक्षण पाने के उपरान्त आत्मनिर्भर बनकर अपने जनपद के साथ-साथ प्रदेश व देश के सतत् आर्थिक विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि टीसीपी सेल का दायित्व जनपद स्तर पर किये जा रहे कैरियर काउंसलिंग व प्लेसमेंट के कार्यों का अनुश्रवण / पर्यवेक्षण करना, अधिष्ठानों/कम्पनियों, निगमों से समन्वय स्थापित कराना तथा जिला स्तरीय टीसीपी सेल को यथाआवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनियों से समन्वय बनाकर उनकी भी जानकारी और मानव संसाधन की मांग को भी वेबसाइट पर डालेंगे। जिलाधिकारी ने कहा की जवाहर नवोदय विद्यालय प्रांगण में दिनांक 22 सितंबर, 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षित/ पंजीकृत बेरोजगार युवक-युवतियों को उनकी दक्षता के अनुरूप रोजगार प्रदान कराया जा सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दुबे, डीसी मनरेगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.के. शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, सहायक सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सेल सदस्य मौजूद रहे।