मा0 केन्द्रीय मंत्री व सांसद अमेठी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिन्हित बच्चों को वितरित किये गये ड्राई पोषण किट।

अमेठी

अमेठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय जामों के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चिन्हित सैम बच्चों को ड्राई पोषण किट के पैकेट का वितरण 12 सितम्बर 2022 को मा0 केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी के दिशा निर्देशन में वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सेवा संगठन अमेठी के सह लोकसभा प्रभारी दीपेन्द्र विक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बी0पी0एम0 अजय सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया तथा उनके द्वारा मा0 केन्द्रीय मंत्री/सांसद अमेठी द्वारा उपलब्ध कराये गये पोषण किट का उपयोग बच्चों को खिलाने में कैसे किया जायेगा, के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बच्चों के अभिभावक को बताया गया। उसके उपरान्त आर0बी0एस0के0 टीम के डॉ0 राणा अजीत सिंह द्वारा सैम बच्चों को कैसे सामान्य श्रेणी और स्वस्थ बनाया जाये के बारे में विस्तार से बताया गया। इस सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना अधिकारी मो0 जुनेद द्वारा बताया गया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय के अन्तर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विगत माह 348 सैम बच्चे थे, जो कि वर्तमान में 217 रह गये है। पोषण किट के पैकेट वितरण के दौरान कार्यक्रम में मुख्य सेविका दिनेश कुमारी त्रिपाठी, महिमा सिंह, आर0बी0एस0के0 टीम के डॉक्टर एवं सेंट मैरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0 जे0एस0 पाण्डेय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *