आवासीय कीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु करें आवेदन।

अमेठी

अमेठी , जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप विभाग की वेबसाइट upsports.gov.in/sportsdirectorate पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी वेबसाइट से आवेदन पत्र की प्रति निकालकर भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला/मंडल स्तर पर टेबल टेनिस (बालिका वर्ग) , बास्केटबॉल (बालक/बालिका वर्ग), तीरंदाजी (बालक/बालिका वर्ग), कबड्डी (बालिका वर्ग), बैडमिंटन (बालक/बालिका), जूडो (बालक), तैराकी (बालिका 12 वर्ष से कम) कुश्ती (बालक) क्रिकेट (बालक) का ट्रायल्स जिला स्तर पर 26 सितंबर, मंडल स्तर पर 27 सितंबर तथा राज्य स्तर पर 29 व 30 सितंबर 2022 को जनपद स्तर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडल स्तरीय चयन/ट्रायल दिनांक 27 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीडा संकुल सभा सेमर, अयोध्या तथा राज्य स्तरीय ट्रायल 29 व 30 सितंबर को प्रातः 7:00 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *