मौके पर 50 लीटर अवैध शराब बरामद तथा 05 अभियोग पंजीकृत।
अमेठी , जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को नागेंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1, गौरीगंज, अमेठी तथा हमराह स्टाफ प्रधान आबकारी सिपाही/आबकारी सिपाही अमित कुमार सिंह, सर्वेश वर्मा एवं संजय सिंह मय संविदा वाहन के ग्राम ठाकुर पुरवा, थाना गौरीगंज एवं ग्राम पूरे मनीराम पाण्डे, थाना मुंशीगंज में दबिश देकर करीब 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई और आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत 05 मुकदमें पंजीकृत किये गये। गाँव के लोगो को अवैध शराब पीने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए विभाग के टोल फ्री नम्बर अथवा संबंधित निरीक्षक के मोबाइल नम्बर पर सूचना देने की अपील की गई।