बरहज में कराया गया मां कंकाली की मूर्ति का प्राण

देवरिया

बरहज, देवरिया| बरहज बेलडाढ़ क्षेत्र में मां कंकाली की मूर्ति को डोली में बैठा कर नगर भ्रमण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा करवाया गया| माता कंकाली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चार दिन से चल रहा था| चौथे दिन नवनिर्मित श्रीश्री सिद्ध पीठ मां काली की स्थायी प्रतिमा का चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा व पूजनोत्सव व विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ समारोह किया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व ब्लॉक प्रमुख कैलाश सिंह व बृजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में नवनिर्मित मंदिर से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों के साथ नगर व आसपास क्षेत्र की महिलाओं ने व्रत रखकर डोली सजा कर नगर भ्रमण यात्रा निकाली, जो मेन रोड, राधा कृष्ण मंदिर, नगर स्थित डीह बाबा मंदिर, काली माता मंदिर,  आदि नगर क्षेत्र का भ्रमण कर श्रीश्री कंकाली मंदिर के पास आकर खत्म हुई।

शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ मां के भक्तगण शामिल हुए। मां काली की स्थायी मूर्ति की स्थापना को लेकर आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए मंदिर पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पूरे नगर का माहौल भक्तिमय हो गया। इसमें महिला, पुरुष, युवा सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले दिन मंगलवार को मां काली की प्रतिमा स्थापना को लेकर छोटी काशी रुद्रपुर बाबा दुग्धेश्वर नाथ के नगरी से आए विद्वान पुरोहितों ने कलश पूजन, वास्तु, मंडप पूजन के बाद अग्निमंथन कर पूजा मंडप में यजमान व पुरोहितों ने प्रवेश किया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रों से आसपास का सारा इलाका गूंजायमान रहा।  प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच भक्तों के खीर-पूड़ी प्रसाद के रूप में वितरित की गई। शोभा यात्रा के बाद दोपहर में पुरोहितों द्वारा नारायण पूजा एवं प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में बुधवार को प्रात: महाआरती, लगातार चंडी पाठ, माता का नियमानुसार विभिन्न पदार्थों से स्नान, पूजा अर्चना और चंडी पाठ तथा रात्रि समय शैय्या कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुक्रवार को दिनभर , पूजा-अर्चना, प्राण-प्रतिष्ठा, चंडी आराधना, नवनिर्मित स्थायी मूर्ति स्थापना तथा महाआरती रात्रि में  10:00 बजे से देवी जागरण का आयोजन के साथ संपन्न हुआ । मां कंकाली देवी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य आचार पंडित विधि हरिहर जी, पंडित कृपा नारायण मिश्र, पंडित बैजनाथ तिवारी, पंडित सुनील मणि तिवारी,पंडित दुर्गेश तिवारी,पंडित शिव दयाल शुक्ला व पूर्व ब्लॉक प्रमुख बरहज श्री कैलाश सिंह बृजेंद्र प्रताप सिंह (मुन्ना ) गजेंद्र प्रताप सिंह,( राजू) राघवेंद्र प्रताप सिंह,नवीन सिंह वर्तमान ब्लॉक प्रमुख निखिल सिंह (राजा ),विक्रम प्रताप सिंह, अखिलेंद्र प्रताप सिंह सेंगर सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिला व युवा भक्त शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *