फ्रांस से भारत पहुंचा आखिरी राफेल, 36 विमानों की डील पूरी, 59 हजार करोड़ में हुआ था सौदा

अंतरराष्ट्रीय समाचार

फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से अंतिम विमान भी आज भारत की जमीन पर उतर गया है. इसके साथ ही फ्रांस से भारत आने वाली राफेल की यह खेप पूरी हो गई. वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है- फीट ड्रॉय, पैक पूरा! 36 राफेल विमानों में से आखिरी विमान UAE वायु सेना के टैंकर के जरिए एक तेज गति मार्ग से भारत में उतरा.

भारत ने 2016 में फ्रांस से 36 राफेल फाइटर प्लेन की खरीद के लिए 7.87 अरब यूरो, यानी करीब 59 हजार करोड़ रुपए का समझौता किया था. फरवरी 2022 तक भारत को 35 राफेल मिल चुके थे. देश की सुरक्षा के लिए गेमचेंजर माने जा रहे राफेल विमानों की सबसे पहली खेप में पांच विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर जुलाई 2020 में उतरे थे.

राफेल का निर्माण भी मिराज बनाने वाली फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन ने किया है. राफेल कई घातक हथियार और मिसाइल ले जाने में सक्षम, दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन में से एक है. इसे भारतीय सेना के लिए रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो दूरी के लिहाज से पाकिस्तान और चीन दोनों के करीब पड़ता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *