ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
गोरखपुर| सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महान क्रंतिकारी गोंडवाना की महारानी रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया | सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में गौड़ समाज के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीताराम गौड़ ने किया कार्यक्रम का संचालन छात्रनेता प्रशान्त कुमार ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौड़ समाज के नेता शिवशंकर गौड़ व सीताराम गौड़ ने कहा कि महारानी दुर्गावती गौड़ समाज की गौरव का प्रतीक है लेकिन वर्तमान की बीजेपी की सरकार गोंडो के इतिहास को दबाना चाहती है और साथ ही साथ गोंडों को उनके अधिकार से वंचित करना चाहती है जिसका पहला प्रमाण ये है भारतीय संविधान मे मिले आरक्षण जो कि गौडो को मिलना है लेकिन वर्तमान की भाजपा की सरकार उनके अधिकार से वंचित कर रही है
वही आज कार्यक्रम में गौड़ समाज के जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य और प्रधान गणों लोगो को भी महारानी दुर्गावती की तस्वीर और गौड़ समाज का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि बीजेपी की सरकार सबसे ज्यादा दलितों अति पिछड़ों का शोषण कर रही है जहाँ गौड़ समाज का अनुसूचित जनजाति होने का सर्टिफिकेट नही जारी कर के उनके हक और अधिकार से वंचित कर रही है 2022 मे सपा की सरकार बनते ही गौड़ समाज सहित सभी समाज को उसका हक़ अधिकार दे दिया जाएगा! जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव विजय बहादुर यादव,गणेश गोंड़ अमरेंद्र निषाद अमित सिंह सैथवार दयानंद विद्रोही देवेंद्र भूषण निषाद,मैना भाई,दिनेश धुरेवे, शुभम गोंड़,आदित्य गोंड़,पुष्कर गोंड़ मुन्नू प्रसाद धुरिया, विवेक गोंड़, डॉ0संतोष गोंड़,श्रीचन्द्र,ईश्वर चंद गोंड़,जय राम गोंड़,दिलीप गोंड़,राजकुमार गोंड़,अमित गोंड़,आनन्द गोंड़,राजेश गोंड़,दीपू गोंड़,अनिकेत,पंकज यादव,आदि लोग उपस्थिति रहें !