चीन समेत दुनिया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना मामलों के बीच भारत में इसे लेकर चिंता बढ़ रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने बड़ा बयान दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि भारत में कोरोना ने फैले इसके लिए हमने सतर्कता बरतना शुरू कर दी है। इसके साथ ही देश में चीन, जापान समेत कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य करने जा रहे हैं।
विदेशी यात्रियों का RT-PCR अनिवार्य
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा, ‘देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटीन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।’बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 201 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देशभर में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 76 हजार 879 हो गई है। वहीं देश में एक्टिव केस बढ़कर 3,397 हो गए हैं।