हरदोई वावन सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर पंकज मिश्रा ने बताया की वावन सीएचसी मैं कल एक महिला प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था जिसकी नॉर्मल डिलीवरी हुई सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है पैरामेडिकल स्टॉप ने परिजनों को बताया की बच्चे की पीठ पर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैकनेश देखा इसे देखकर डॉक्टर भी अचंभित रह गए इस बात की जानकारी सीएचसी अधीक्षक पंकज मिश्रा को दी गई अधीक्षक ने बच्चे को चिन्हित करने के लिए आरबीएसके टीम के एमओ के डॉक्टर इकराम हुसैन दी जानकारी डॉक्टर हुसैन ने बच्चे के बारे में बताया की बीमारी जीएंट कजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है इसे इलाज के लिए आरबीएसके नोडल को भेजा जाएगा*** विचित्र बच्चे के पैदाइश की खबर पे दूर दूर से देखने पहुंचे

