ब्यूरो रिपोर्ट- हरेन्द्र कुमार यादव
गोरखपुर| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बाल स्वास्थ्य पोषण माह दिवस का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कौड़ीराम पर खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे द्वारा रीबन काटकर शुभारंभ किया गया। इस विशेष आयोजन के दौरान नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। अभियान पूरे माह चलेगा। चिकित्सा प्रभारी डॉ0 संतोष वर्मा ने बताया कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। प्रतिवर्ष दो बार छह-छह माह के अंतराल पर नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित किया जाता है।
उन्होंने बताया कि शासन की ओर से नौ माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 9 से 12 माह के बच्चों को आधा चम्मच (एक एमएल) और इसके बाद 5 साल तक के बालक-बालिकाओं को एक चम्मच (दो एमएल) विटामिन ए की खुराक दी जाएगी। दवा एएनएम पिलाएंगी। साथ ही अभियान के अंतर्गत कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की भी पहचान कर उनका समुचित उपचार किया जाएगा। इस अभियान में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कौड़ीराम के समस्त स्टाफ की उपस्थिति देखी गयी |