गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 का मतदान 30 जनवरी को।

अमेठी उत्तर प्रदेश गोरखपुर फैजाबाद

 

अमेठी।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 30 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को मतदान दिवस में अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नही कर पाते है उन्हें विकल्प के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य/केन्द्र सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री/डिप्लोमा का मूल प्रमाण पत्र, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी आई0डी0 (यू0डी0आई0डी0) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार का पहचान पत्र में से कोई एक प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इस क्रम में उन्होंने जनपद के समस्त नागरिकों से अनुरोध किया है कि जो गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 हेतु सम्बन्धित मतदेय स्थल पर पंजीकृत स्नातक मतदाता 30 जनवरी 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे के मध्य अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदान अवश्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *