निजामाबाद, आज़मगढ़| निजामाबाद कस्बा स्थित सैनिक सक्सेस प्वाइंट में अग्निवीर में एक विद्यार्थी के सफलता पाने पर आज कोचिंग संस्थान पर सफल छात्र का विदाई समारोह हुआ बता दे की हर वर्ष कि भाती भी इस वर्ष भी इस सैनिक सक्सेस प्वाइंट कोचिंग से आज मनदीप नाम के विदर्थी ने अग्निविर इंडेन आर्मी में सफलता हासिल की है और अग्निवीर मनदीप पाल ने अपनी बातो को बताते हु कहा की हमे अपने जीवन में कभी निराश नहीं होना बल्कि और भी संघर्ष करना चाहिए और मैं आज अपने इस मेहनत और माता पिता गुरु जी के आशीर्वाद से ये सफलता हासिल किया हु और कोचिंग के डायरेक्टर प्रदीप पाल ने कहा की हमे आज बहुत खुशी हो रही की हमारे पढ़ाए गए विद्यार्थी इसी तरह कामयाबी हासिल करते रहे और अपने जीवन में खूब आगे बढ़े और आपने माता पिता देश का नाम रौशन करे।और इस अवसर पर सूरज वीरेंद्र आलोक एलबी आदि लोग उपस्थित रहें।
