एसडीएम खजनी ने राजेश हाईटेक हॉस्पिटल सिकरीगंज को किया सीज

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

एसडीएम खजनी

सिकरीगंज – गोरखपुर । सिकरीगंज में राजेश हाईटेक हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। इसके 1 हफ्ते पहले कागज बनवाने का दिया गया था चेतावनी, आज एसडीएम सिद्धार्थ पाठक खजनी ने हॉस्पिटल को सीज कर दिया, एसडीएम ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर डीएम के आदेश पर उक्त कार्यवाही की। इसके कारण ,बिना मान्यता एवं डिग्री के हॉस्पिटल चल रहे लोगों में हड़कंप की स्थिति है

आज सिकरीगंज में राजेश हाईटेक हॉस्पिटल पर शुक्रवार प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा। कागज न दिखा पाने पर इसको सीज कर दिया गया। इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल चलाने वालों में हड़कंप मच गया।

एसडीएम सिद्धार्थ पाठक ने बताया लगातार छापामारी चलती रहेगी अवैध रूप से हॉस्पिटल और लैब पैथोलॉजी चलाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई जाएगी। उन्होंने बताया टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है वही राजेश हाइटेक हॉस्पिटल पहुंचे उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ पाठक, थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार हरीश यादव ,चीफ फार्मासिस्ट हरनही और उपनिरीक्षक अशोक दीक्षित सिपाही प्रदीप सिंह राजस्व एवं प्रशासन सभी कर्मचारी शभी मौजूद थे वही हॉस्पिटल को तत्काल जांच एवं प्रभावी करवाई को भेजा टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक हॉस्पिटल सीज कर दिया। बताया जाता है की टीम को जांच के दौरान न तो अभिलेख मिले न‌ ही लाइसेंस। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में अभियान चलाकर छापामारी एवं अवैध रूप से चलाए जा रहे हॉस्पिटलों पर शिकंजा कसा जाएगा। वही अभियान के दौरान चिन्हित सभी अवैध दवाखाने एवं चिकित्सालय पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई होगी ।

वहीं, खजनी उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक ने बताया कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में गुरुवार से निजी हॉस्पिटलों पर औचक छापेमारी अभियान शुरू किया गया है. छापेमारी के दौरान हॉस्पिटल के मानकों, हॉस्पिटल भवन के नक्शे, फायर एनओसी, डाक्टरों की उपस्थिति आदि की जांच की जाएगी. लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *