प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दिलाई नई पहचान- श्री तोमर

अंतरराष्ट्रीय समाचार दिल्ली विज्ञान & प्रौद्योगिकी

लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव का केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर ने आज ग्वालियर में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2023 का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री तोमर ने कहा कि आज हम अंग्रेजों की गुलामी की मानसिकता से बाहर आए हैं, आज पूरा परिदृश्य बदला हुआ है और यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कारण।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत की पहचान बनी है और दुनियाभर में भारत की ताकत भी बढ़ी है। यही वजह है कि जब भारत के प्रधानमंत्री यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को यह कहते हुए रुकवा देते है कि पहले हमारे बच्चों को बाहर निकलने दें तो भारत की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसी तरह अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन हमारे प्रधानमंत्री जी का परिचय कराते हुए कहते हैं कि एक सूर्य, एक विश्व और एक मोदी तो पूरी दुनिया को भारत की ताकत पर गर्व होता है।स्टार्टअप कानक्लेव में मध्य प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद  विवेक शेजवलकर, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री  प्रकाशचंद्र, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष  बलदेव भाई प्रजापति, अखिल भारतीय महामंत्री  घनश्याम ओझा और अखिल भारतीय सचिव  समीर मूंदड़ा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *