गगहा निवासी डॉ. रणजीत सिंह को मिला सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक पुरस्कार

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुरतहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
  • गगहा निवासी अवनीश सिंह को मिला सन् 2021-22
  • का सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक पुरस्कार

गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में सोमवार को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन, दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने देसी नस्ल की गाय के दूध में वृद्धि करने के लिए प्रोत्साहन स्वरूप गगहा स्थित ग्राम गंभीरपुर निवासी डॉ. रणजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादन वर्ष 2020 – 21 तथा सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक 2021-22 के लिए अवनीश सिंह को नंद बाबा और गोकुल पुरस्कार के तहत भगवान श्री कृष्ण और गौ माता की मूर्ति और 51000 रुपया का चेक देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्मपाल सिंह ने सरकार द्वारा प्रदेश में गाय दुग्ध में अपेक्षित कृहि करने के लिए कृषको को प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके । उन्होंने गौ पालक कृषको का आह्वाहन किया कि शासन द्वारा उनके कल्यणार्थ और आर्थिक विकास के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा लाभ अर्जित करें। इस दौरान अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे, दुग्ध आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, कुराल सिल्कू प्रबंध निदेशक पीसीडीएफ के अलावा प्रताप बहादुर सिंह, आईबी सिंह, अनुज यादव, प्रदीप सिंह, विकास बालियान, रणवीर चौधरी, प्रवीण शाह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *