जवाब न देने पर मान्यता प्रत्याहरण किए जाने की चेतावनी
वाराणसी। बोर्ड परीक्षा में केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारियों के पारिश्रमिक की वास्तविक धनराशि की मांग निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध न कराने पर 11 वित्तविहीन विद्यालयों को डीआइओएस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिन में उचित जवाब न देने पर मान्यता प्रत्याहरण किए जाने की चेतावनी भी दी है। यूपी बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त (केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक, कक्षनिरीक्षक, लिपिक, बंडल वाहक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के पारिश्रमिक की वास्तविक धनराशि की मांग निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया था। अब तक कुल 11 विद्यालयों ने सूचना नहीं दी है। जबकि कार्यालय ने 25 मार्च, 15 एवं 27 मई को भी पत्र जारी किया था। इसके बाद भी स्कूलों ने संज्ञान नहीं लिया। जिससे नाराज डीआइओएस मनोज कुमार मिश्र ने कारण बताओ नोटिस करते हुए तीन दिन के अंदर सूचना उपलब्ध न कराने पर मान्यता प्रत्याहरण करने के लिए चेताया। डीआइओएस ने काशी इंटर कालेज हाजीपुर बम्हौर, श्री कृष्ण इंटर कालेज भोरमऊ, मां शारदा बालिका इंटर कालेज करपिया केरमा, मां जानकी इंटर कालेज इटायल भवानीपुर, दशरथ इंटर कालेज, स्व. यशोदा बा. उ.मा.वि. नरायनपुर, स्वामी परमहंस अडगडानंद महराज उ.मा.वि.कटाई चवर, मां शहदेई गर्ल्स हाईस्कूल मेहदवारा सारैन, मोती राय स्मा. आदर्श उ.मा.वि. बालडीह लालगंज, शांती मेमो. पब्लिक उ.मा.वि. बेरमा विसंभरपुर देवगांव, आनंद उ.मा.वि. भूलनडीह बरदह को नोटिस जारी की गई है।