दिल्ली; महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली की निचली अदालत से नियमित जमानत मिल गई है। आपको बता दें बृजभूषण भारतीय जनता पार्टी के गोंडा लोकसभा सीट से सांसद हैं। बृजभूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे, जब उन पर पहलवानों द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया था. जिस पर अब उनको राहत मिल गई है।
बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज कराई गई थी। यह केस राउज एवेन्यू कोर्ट मे चल रहा है. आज यानि गुरुवार को इस मामले में बृजभूषण को जमानत मिल गई है।
जानकारी के मुताबिक बृजभूषण को कोर्ट द्वारा नियमित जमानत 25-25 हजार के निजी मुचलके पर मिली है। यह जमानत कोर्ट ने बृजभूषण को कुछ शर्तों के साथ दी है। यदि जमानत मिलने के पश्चात उन्होनें गवाहों को प्रभावित किया तो उनकी जमानत रद्द कर दी जाएगी और बृजभूषण बिना बताए देश के बाहर नहीं जाएंगे।