हवा में चला रही है डंडा
गोरखपुर। खजनी थाना में बिगत दो महीने के अंदर दर्जनों चोरियां हुई जिसमें लाखो लाख रुपये का जेवर व नगदी चोर चुरा ले गये खजनी पुलिस मुकदमा दर्ज कर इति श्री कर ली।
बताते चले कि खजनी थाना क्षेत्र के पांडेपूरा में तिजोरी तोड़कर लाखों लाख रुपए का जेवर और ₹50000 नगद चोर चुरा ले गए।
दूसरी घटना डोडो में मोबाइल की दुकान पर ताला तोड़कर लाखों का सामान व नगदी चुरा ले गए।
तीसरी घटना भलुवान गांव के एकही रात दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए 13 लाख के जेवरा सहित 14000 रुपये नगदी चुरा ले गये।
चर्चा है इसी चोरी को लेकर इस्पेक्टर सुबोध कुमार को यहां से हटाया गया और तेजतर्रार इंस्पेक्टर राजेश कुमार की तैनाती कि गयी, लगभग एक हफ्ता बीत गया चोरों को कौन कहे उनकी परछाई तक नहीं पहुंच सकी, खजनी पुलिस केवल हवा में डंडा पीट रही है।
क्षेत्र में इस इस दर्जनों चोरी को घटनाओं को लेकर काफी लोगों में भय व्याप्त हैं और शासन प्रशासन के प्रति लोगों के मन में भारी आक्रोश है।