लखनऊ : अब प्रदेश भर के होमगार्ड जवानों की उपस्थिति और मस्टररोल का सत्यापन आज से ऑनलाइन शुरू हो गया है। इससे ड्यूटी और मस्टररोल के सत्यापन में गड़बड़ी की गुंजाइश कम होगी। फर्जीवाड़े और घोटाले पर भी अंकुश लगेगा। यह कदम प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में लखनऊ और नोएडा में होमगार्डों के मस्टररोल का फर्जी सत्यापन कर लाखों रुपये के घोटाले का प्रकरण सामने आने पर उठाया है। होमगार्ड मुख्यालय ने डीआईजी, मण्डलीय और जिला कमांडेंट को सर्कुलर जारी कर कहा कि हर जिले में शत प्रतिशत ऑनलाइन व्यवस्था का पालन किया जाए। प्रदेश भर में करीब 90 हजार जवान ड्यूटी कर रहे हैं।
होमगार्ड मुख्यालय के डीआईजी रणजीत सिंह बताते हैं कि होमगार्ड जिस भी विभाग की निगरानी कर रहे हैं, वहां के प्रभारी अधिकारी को लॉगिन आईडी जारी की गई है। वह खुद या अपने मातहत अधिकारी को इन होमगार्ड जवानों की उपस्थिति और मस्टररोल सत्यापन की जिम्मेदारी देंगे।