पति अपनी पत्नी को ससुराल से लेने आया तो ससुराल वालों ने मेरी पत्नी को कर दिया गायब

जालौन

ब्यूरो रिपोर्ट -अनुज शर्मा 

कुठौंद|जालौन थाना क्षेत्र कुठौंद के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर निवासी स्वर्गीय चंद्र प्रकाश की पुत्री संगीता के साथ वर्ष 2019 में कीरत सिंह पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम महाटौली थाना रामपुरा जनपद जालौन के साथ शादी रचाई थी| यह शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत की गई थी और शादी के बाद मेरी पत्नी संगीता 1 वर्ष तक हमारे घर ठीक तरह से रही |और 9 दिसंबर 2020 को मेरी पत्नी संगीता अपने चाचा के लड़के के शादी समारोह में शंकरपुर आ गई थी |और मेरे पिता मेरी पत्नी संगीता को उसके मायके छोड़ कर आए थे |शादी समारोह संपन्न होने के बाद कीरत सिंह के पिता महा राज सिंह अपनी पुत्रवधू को घर ले जाने के लिए शंकरपुर गांव आए तो कीरत सिंह की सास सुनीता पत्नी स्वर्गीय चंद्र प्रकाश ने मेरी पत्नी को नहीं भेजा| और मेरी पत्नी का पूरा जेवर हड़प लिया कीरत सिंह हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता है |जब कीरत सिंह को पिताजी ने बताया अपने लड़के को बताया की तुम्हारी पत्नी शंकरपुर में नहीं है विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मालूम हुआ की तुम्हारी सास ने तुम्हारी पत्नी की शादी दूसरी जगह कर दी है लेकिन एवं वारदातों के बाद भी लड़के के पिता ने एक बार पुनः आग्रह करते हुए अपनी बहू को ले जाने के लिए कहा तो लड़की की मां कहने लगी कि हमारी बड़ी पुत्री विनीता पत्नी उमेश निवासी पट्टी थाना तिर्वा जिला कन्नौज नहीं कहेंगे तब तक नहीं भेजेंगे और हमारा भतीजा आशीष पुत्र राम सिंह कन्हिई का पुरवा थाना दिबियापुर जिला औरैया के लोग चाहेंगे तो ही हमारी पुत्री तुम्हारे घर जाएगी जिसमें कई बार रिश्तेदारों के बीच पंचायत हुई तो उपरोक्त लोगों ने किसी की बात नहीं मानी और दिनांक 3 जुलाई 2021 को इन लोगों ने हमारी पत्नी संगीता को कहां भेजा या गायब कर दिया या फिर कहीं दूसरी शादी रचाई इस बात का कुछ पता नहीं चल पा रहा है उपरोक्त लोग आशीष हुआ उमेश व कीरत सिंह की सास सुनीता का पूरा सहयोग है और हमारी सास ने मुझे यह भी सूचना दी और कहां कि तुम्हारी पत्नी संगीता यानी कि मेरी पुत्री संगीता किसी के साथ भाग गई है तभी मैंने आकर थाना कुठौंद मैं एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें अपनी पूरी बात दरसाई थाना अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया की जांच करा कर पूरी जानकारी हासिल होने पर तुम्हारे साथ न्याय किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *