तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
- खबरों से ही पहचानें जाते हैं पत्रकार – संजय जायसवाल
- बांसगांव तहसील की मासिक बैठक संपन्न
पत्रकार हितों के लिए संघर्ष ही पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की पहचान है। पत्रकारों को फर्जी उत्पीड़न से बचाने के लिए बना यह संगठन मीडिया कर्मियों का साझा मंच है। जब कोई मीडिया संस्थान अपने पत्रकारों से पल्ला झाड़ लेता है तब पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन ही आगे बढ़कर उन पत्रकारों की मदद करता है। उक्त बातें केंद्रीय कार्यालय कौडी़राम पर बांसगांव तहसील इकाई की मासिक बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता ने कही। उन्होंने कहा कि आने वाला समय पत्रकारों के लिए काफी कठिन है इसलिए आपसी सामंजस्य बना करके हम पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एक पत्रकार की पहचान उसकी कलम है। आप लोगों का कलम 50 तलवारों पर भारी है बशर्ते वह कलम ईमानदारी से चले। बांसगांव तहसील इकाई अपने पत्रकारों के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ती है। उक्त मासिक बैठक में जयप्रकाश यादव उर्फ साधु यादव, मुन्नीलाल जायसवाल, अभिमन्यु राय, आलोक दुबे, नरसिंह यादव, रघुवंश मणि त्रिपाठी, जयराम यादव, रणधीर कुमार, अमन वर्मा, अमरनाथ यादव, राजा प्रजापति व अन्य पत्रकार बंधु रहे।