पालघर: सरकारी तंत्र से महिलाओं की शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान कर उनके सवालों को उठाने एवं उनके अधिकारों की रक्षा हेतु जिला कलेक्टर गोविंद बोडके की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के तीसरे सोमवार को महिला लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया जाता है। इसका आयोजन 18 सितंबर को समाहरणालय में किया गया है।
महिला लोकतंत्र दिवस के लिए आवेदन कलेक्टर को संबोधित होना चाहिए। साथ ही तालुका महिला लोकतंत्र दिवस टोकन नंबर तथा तहसीलदार के उत्तर की प्रति आवेदन के साथ संलग्न करनी होगी। महिला लोकतंत्र दिवस पर ली जाने वाली शिकायतों और समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन करें जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, कक्ष क्रमांक 108, प्रथम तल, प्रशासनिक भवन ए, कलेक्टर कार्यालय परिसर, कोलगांव रोड, पालघर।
संपर्क ईमेल- dwcdopalgarh@gmail.com फ़ोन नंबर: 02525-257622। इस बारे में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने एक अपील भी की है।