सड़क जाम का प्रकरण स्थानीय प्रशासन की सज्ञान में होते हुए नही हो पा रहा है निदान
गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला उपनगर के पश्चमी चौराहे की स्थिति टेम्पो टैक्सी व ई रिक्शा के जाम से दयनीय बनी हुई है ।राहगीरों को आबे जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन के सज्ञान में चन्द चौराहे पर प्रतिदिन जाम की स्थिति होने के बावजूद उदासीनता के कारण समस्या का निदान नही निकलते दिखाई दे रहा है। जिससे आम जन मानस में चौराहे पर लगे जाम से ब्यवस्था के प्रति भारी अंसतोष ब्याप्त है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला उपनगर का पश्चमी चौराहा बड़ा ही ब्यस्ततम चौराहा है।इस चौराहे पर मुख्य बाजार में जाने वालों की भीड़ लगी रहती है।वही उरुवा से बड़हलगंज के तरफ आने जाने वालों वाहनों का बराबर आना जाना बना रहता है ।वही से कौड़ीराम के लिए लोग बराबर आते जाते रहते है।उसी सड़क मार्ग पर ब्लॉक अस्पताल व इंटर कॉलेज व पी जी कॉलेज भी स्थित है।
चन्द चौराहे पर सवारी में चलने वाले टेम्पो ई रिक्सा व टैक्सी वाले खड़ा कर चौराहे को बराबर जाम बनाये रखते नजर आते है ।जिससे आम जनों को सड़क मार्ग से गुजरने मे भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस चौराहे पर पुलिस बीट भी है ।लेकिन उस बीट का कोई मायने सड़क पर मनमाने ढंग से खड़ा करने वाले वाहनों पर नही है ।सड़क जाम बना रहता है अगर बीट पर कोई होमगार्ड या पुलिस डयूटी पर है तो वह सड़क पर लगे जाम को हटाने के लिए कतराते नजर आता है ।इस ब्यवस्था से आम जन मानस में भारी असन्तोष ब्याप्त है ।क्षेत्र के लोगो ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि गोला पश्चमी चौराहे पर सड़क पर लगे वाहनों के जाम से लोगो को निजात दिलाया जाय। जिससे चौराहा से आने जाने वालों को कठिनाई से मुक्ति मिल सके।